RecordCast से ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्ड और एडिट करें
आज के मॉडर्न युग में जहाँ की तकनीक हर दिन बदल रही है वहीँ हमें में इसके साथ बदलना होगा। ऐसे विपत्ति काल में सभी लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. वहीँ presentations, meetings, video conferences भी अपने घर बैठे ही कंप्यूटर या कोई दूसरे यन्त्र से किया जा रहा है.
ऐसे में एक screen recorder application आपके बहुत काम आ सकता है, चाहे आओ कोई ऑनलाइन लेक्चर को रिकॉर्ड करेंए कोई रिकॉर्डिंग को सेव करें भविस्य में देखने के लिए.
वहीँ जो लोग हर दिन ये काम करते हैं जैसे की को लेक्चर को demonstrate करना, या किसी प्रकार का training videos बनाना, उन्हें ऐसे एप्लीकेशन की जरुरत होती है जिन्हें वो अपने मशीन में इन्सटाल कर आसानी से अपने काम कर सकते हैं. आज के समय में हम technological advancements के जरिये, कोई भी आसानी से अपनी screen को रिकॉर्ड कर सकता है वो भी नीना किसी additional programs को इनस्टॉल किये ही. एक ऐसी ही चीज़ के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे जिसका नाम है RecordCast.
Comments
Post a Comment